अगर आप मुंबई के आसपास के क्षेत्र में कोई नया आशियाना ख़रीदने की सोच रहे हैं, तो जल्दी ही आप को मात्र 2 लाख रुपये में एक शानदार फ्लैट मिल सकता है। आप सोच रहे होंगें कैसे ? आप को बस यह खबर पूरी पढ़नी होगी।
मुंबई के फ्यूचर (आई) डेवलपर ग्रुप ने पालघर जिले में केलवे स्टेशन के पास में एक बहुत ही शानदार बिल्डिंग काम्प्लेक्स का प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है। यह काम्प्लेक्स सारी सुख सुविधाओं से परिपूर्ण होगा ।कुछ जिसमें 295 वर्ग फीट (295 sq. Feet) का एक फ्लैट मात्र 2 लाख रुपये में दिए जाएंगे । वास्तव में यह फ्लैट ९ लाख रुपये की कीमत के हैं । इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में 450 फ्लैट बनाये जायेंगें । जिसमें पहले 51 फ्लैटों पर यह भारी भरकम छूट दी जा रही है। । लेकिन इसके लिए आप का नाम लक्की ड्रा में विजेता बनना जरुरी है । कंपनी इस प्रोजेक्ट को एक वर्ष में पूरा करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम भी कर रही है ।
कैसे लकी ड्रा में शामिल हो ?
अगर आप भी इस लकी ड्रा में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आप को बस 2 काम करने हैं
1 – लॉटरी में सहभागी होने के लिए 25000 रुपये की अग्रिम राशि प्रोजेक्ट निर्माता के कार्यालय में फार्म के साथ जमा करने होंगे ।
2 – 20 जनवरी को निर्धारित स्थल पर लॉटरी प्रक्रिया में उपस्थित रहना होगा।
अगर आप का नाम इस लॉटरी में नहीं भी आया तो अफ़सोस करने की कोई जरुरत नहीं है । कंपनी के द्वारा लॉटरी में शामिल हुए 200 ग्राहकों को यह फ्लैट्स आधी कीमत पर यानी की मात्र 4.5 लाख रुपये में दिए जायेंगें । आप को बता दें यह पूरी तरह से कलेक्टर अप्रूव्ड प्रोजेक्ट हैं । साथ ही में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मान्यता प्राप्त भी है। इससे आप बैंक से होम लोन भी आसानी से ले सकते हैं ।
क्यों दी जा रही यह स्कीम
इस योजना को लांच करनेवाले भवन निर्माता अजय तिवारी ने कहा कि ,” यह के प्रिलॉन्चिंग ऑफर है। जिसके माध्यम से किराये पर रहनेवाले परिवारों को लाभान्वित करना चाहते है । इसके अलावा आप यहाँ पर एक फ्लैट आप के बच्चों को अथवा कर्मचारियों को गिफ्ट भी कर सकते हैं। जो लोग खुद का फार्म हाउस नहीं बना सकते हैं, वो भी हरियाली वाले केलवे में अपना छोटा सा सुकूनभरा घर जरुर पायेंगें। यह आवासीय प्रकल्प भविष्य में 150 एकड़ तक विस्तारित की जा सकता है। इसलिए इसका शुभारंम्भ एक अच्छे कार्य द्वारा किया जा रहा है । तिवारी जी आगे कहते हैं कि अगर आप सौभाग्यशाली हुए तो शायद दुनिया के सबसे सस्ते और अच्छे फ्लैट के मालिक बन सकते हैं ।हमने यहाँ पर ग्राहकों के लिए ‘विन विन सीटूएशन’ के कई विकल्प दे रखे हैं । जहाँ सिर्फ ग्राहकों का फायदा ही फायदा है ।”
प्रोजेक्ट के बाकी सारे फ्लैट भी प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत 2.67 लाख रुपये की सब्सिडी होगी । ऐसे में आप क्या सोच रहे हैं ? मुंबई के प्रदूषण को भरे माहौल को अलविदा कहिये और केलवे के हरे भरे शहर में अपने सपनों के घर को आज ही खरीदने के लिए 8291671117 / 7350863977 पर संपर्क करें।