भारतीय कलचुरि जायसवाल समवर्गीय महासभा की कार्यकारिणी समिति की अगली बैठक 14 व 15 सितम्बर को कन्याकुमारी में आयोजित होने जा रही है। इस बैठक के स्वागताध्यक्ष महागुरु श्री बाल प्रजापति आदिकलार जी हैं। इस बैठक में देशभर के विभिन्न राज्यों से राष्ट्रिय पदाधिकारीगण शिरकत करेंगे।
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालचंद गुप्ता जी ने कहा कि इस बैठक में दिल्ली में समाज निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर विशेष चर्चा की जायेगी। साथ ही में महिला व युवा समिति के अधिवेशन के आयोजन पर भी निर्णय लिया जायेगा।
कार्यक्रम की मेजबान संस्था मामनन्नार वेंगलराजन ट्रस्ट के द्वारा संतरोर संगमम 2019 भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान अवधूत मंडल आश्रम- हरिद्धार के महामंडेलश्वर 108 स्वामी श्री संतोषानंद जी भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।