मुंबई के अंधेरी (पूर्व) विधानसभा के नगरसेवक मुरजी पटेल के वार्ड क्रमांक ८१ में कई विकास कार्यों का शुभारम्भ किया गया है। इसमें सडकों के दुरुस्तीकरण, नालों की सफाई व मरम्मत, लादीकरण व शौचालयों की मरम्मत का कार्य मुख्य रूप से शामिल है।
वार्ड के अंतर्गत सुमन स्टील से मखारिया इंडस्ट्रियल को जोड़नेवाली सड़क के दोनों तरफ के गटरों को बारिश के काफी पहले ही रिपेयर किया जा रहा है। एम आय डी सी में स्थित भंगारवाडी में शौचालय -गटर संबंधी समस्याओं का भाजपा नगरसेवक मुरजी पटेल ने स्वयं मुआयना किया और स्थानिक नागरिकों के हाथों से नारियल तुड़वाकर सारे कार्यों का शुरुवात करवाया।
वार्ड अध्यक्ष शेखर तावड़े ने कहा कि वर्षों से हमारे वार्ड के मालपा डोंगरी,प्रकाशवाडी, अन्नावाड़ी , टोपलीवाडी जैसे क्षेत्र विकास स्तर पर उपेक्षित थे। यह मुरजी पटेल जैसे सेवाभावी नेता के कारण आज बहुत से बदलाव क्षेत्र में हो रहे हैं। सड़क – पानी – शौचालय के साथ साथ सीसीटीवी कैमरा द्वारा पूरा वार्ड विकसित – सुरक्षित सा हो गया है। इस शुभारम्भ के दौरान वार्ड महासचिव अविनाश भागवत, अतुल रहाटे, रामचंद्र रहाटे, नरेश शेलार, संदीप पाटिल,प्रशांत रांगलेकर,बंटी शिवलकर, जय प्रभा म्हान्पकर व हरी ओम विश्वकर्मा मौजूद थे।