12.6 C
New York
May 24, 2025
Nayikhabar-Sachhai Ke Saath
मुख्य पृष्ठ

मुंबई कांग्रेस के उत्तर भारतीय सेल के अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकारआनंद राज्यवर्धन की नियुक्ति

मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने दैनिक अखबार यशोभूमि के संपादक आनंद राज्यवर्धन को पार्टी के उत्तर भारतीय सेल के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है । आनंद राज्यवर्धन ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी।

मुंबई के दैनिक अखबार यशोभूमि को हिंदी भाषियों में लोकप्रिय बनाने का श्रेय आनन्द राज्यवर्धन को ही जाता है । दो दशक पहले जब उत्तर भारतीय लोगो को सिर्फ चिट्टी अथवा महंगे एसटीडी कॉल के जमाने में अपनी जन्मभूमि से जुडी कोई खबर नहीं मिल पाती थी। तब आनंद जी के संपादन में नए नए अखबार यशोभूमि में गांव – तहसील की छोटी छोटी खबरें भी प्रकाशित होने लगी।  लोगों ने यशोभूमि को हाथों हाथ लिया और बहुत ही कम समय में इसके लाखों पाठक बन गए। एक अखबार को लोगों को उनकी भाषा व संस्कृत से जोड़ने का कार्य आनंद जी के कुशल संपादन व प्रबंधन ने किया। आज हिंदी भाषी लोगों के जीवन में यशोभूमि अभिन्न हिस्सा बन गया है। 

आनंद राज्यवर्धन जी ने उत्तर भारतीय समाज को एकजुट करने के उद्देश्य उत्तर भारतीय एकता मंच ( उभाएमं ) की स्थापना की । एक मात्र यही उत्तर भारतीय संगठन वार्ड स्तर पर गठित हो सका ।उभाएमं लगभग 25 वर्षों से लगातार समाज हित में कार्य कर रही है।

कभी आनन्द शुक्ला के नाम से पहचाने जानेवाले लोकप्रिय पत्रकार अब आनंद राज्यवर्धन के नाम से जाने जाते हैं । ५३ वर्षीय आनंद राज्यवर्धन जी हिंदी के साथ साथ मराठी भाषा पर भी अच्छी पकड़ रखते हैं। दैनिक यशोभूमि के साथ साथ पुण्यनगरी, मुंबई चौफेर, आपला वार्ताहार जैसे दैनिक अखबारों के भी एडिटर हैं।

उत्तर भारतीयों से सीधा संवाद व संपर्क रखनेवाले इस नवनियुक्त नेता से कांग्रेस पार्टी को अपने परंपरा वोट बैंक को फ़िर से हासिल करने में सहायता मिलेगी।

Related posts

कुम्भ मेले में जायसवाल समाज के तीर्थयात्रियों के लिए निःशुल्क आवास व्यवस्था

मुंबई में श्री कृष्ण पालकी यात्रा संपन्न

मुंबई के सांताक्रूज़ का बांध रोड बाल गोपाल की पालकी यात्रा से कृष्णमय हुआ

मुंबई के उत्तर मध्य लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री सुरेश शेट्टी के चुनाव लड़ने की संभावना

25 नवंबर को श्री कृष्ण पालकी का आयोजन सांताक्रूज में

‘कांग्रेस मुक्त भारत’ का सपना देखनेवाले भाजपाई मुँह छुपा रहे हैं – संजय निरुपम

Leave a Comment