25 नवंबर, रविवार के दिन सांताक्रूज़ (वेस्ट) के गजधर बांध रोड पर श्री कृष्ण पालकी का आयोजन किया गया। यह पालकी यात्रा बांध रोड पर स्थित भाजपा कार्यालय से प्रारम्भ होकर साई कृष्णा मंदिर से घूमते हुए पुनः भाजपा कार्यालय पर आकर पूर्ण हुई।
मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर भगवान श्री कृष्ण के पावन चरणों में नमन किया। नाचते – गाते, कृष्ण भक्ति में झूमते हुए भक्तों ने बाल गोपाल को पालकी में लेकर निर्धारित परिक्रमा पूरी की। इस शोभा यात्रा को इस्कॉन मंदिर के किर्तन दल के साथ स्थानीय सुंदरकांड पाठ समिति के भजन – किर्तन ने सभी को भाव विभोर कर दिया।
इस पालकी यात्रा के आयोजक भाजपा नेता व पूर्व नगरसेवक लालजी यादव ने कहा कि भगवान कृष्ण की पालकी यात्रा ने सम्पूर्ण क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया। हमारी यह कोशिश रहेगी कि अगले वर्ष और भी भव्य स्तर आयोजित करेंगे।
पालकी यात्रा के दौरान राह में उपस्थित जनसमुदाय के बीच कृष्णप्रसाद वितरित किया गया।