महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुंबई के अंधेरी पूर्व विधानसभा में निर्दलीय उम्मीदवार मुरजी पटेल ने मौजूदा शिवसेना विधायक रमेश लटके को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। मुरजी पटेल को समाज के सभी वर्गों व उम्र के लोगों का समर्थन प्राप्त है। निर्वाचन विभाग के द्वारा मुरजी पटेल को ऑटोरिक्शा चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है। मुरजी पटेल और उनके समर्थक उनके चुनाव निशानी रिक्शे को घर घर तक पहुँचाने में सफल हुए हैं।
मुरजी पटेल ने चुनावी प्रचार के लिए प्रिंट मटेरियल, इलेक्ट्रॉनिक मिडिया, सोशल मिडिया,पदयात्रा, चौक सभा,रैप सॉन्ग, प्रचार गीत, मेनिफेस्टो, भजन मंडली के साथ साथ नुक्कड़ नाटकों का सहारा ले रहे हैं। इसके अलावा सभी बड़े न्यूज़ चैनल मुरजी पटेल के सभाओं की भारी भीड़ दिखाने के लिए आतुर दिख रहे है।
मुरजी पटेल के जोरदार प्रचार से मौजूदा विधायक के साथ स्थानिक नगरसेवकों में बेचैनी बढ़ गयी हैं। अगर मुरजी पटेल यह चुनाव जीत गए तो किसी भी पुराने नगरसेवक को भविष्य में चुनाव जीतना लगभग मुश्किल हो जायेगा। इसलिए विरोधी नेतागण भी मुरजी पटेल के ऊपर आक्रामक हो रहे हैं।
अन्धेरी के समाजसेवक सतीश सावंत का कहना है कि नगरसेवक के पद पर रहते मुरजी पटेल और उनकी पत्नी केसरबेन पटेल ने उम्दा समाज कार्य किये हैं। इन दोनों ने अपने सरकारी वेतन को भी विद्यार्थियों और कैंसर पीड़ितों के लिए दान दे दिए। अंधेरी में ऊंचाई पर बने झुग्गी झोपड़पट्टियों में पानी- लाईट और सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। वहीं दूसरी तरफ मौजूदा विधायक 5 साल तक क्षेत्र से नदारद रहे हैं। उनके सुस्त व्यवहार ने उनके हारने की संभावना बढ़ा दी है।
एक अपक्ष उम्मीदवार के बढ़ती लोकप्रियता देखकर विपक्षी पार्टियों ने अपनी अपनी पार्टियों के स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है। वहीं मुरजी पटेल जनता के उम्मीदवार के रूप में खुद को स्थापित कर चुके हैं। चुनावी नतीजे आने तक तो अँधेरी पूर्व विधानसभा में राजनैतिक सरगर्मियां तेज ही रहेंगी।