अंधेरी (पूर्व) विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार मुरजी पटेल को निर्वाचनअधिकारियों के द्वारा चुनाव चिह्न के रूप में ऑटोरिक्शा आवंटित किया गया है। मनचाहा चुनावी सिंबल मिल जाने से पटेल समर्थकों में खुशी की लहर है। चुनाव चिह्न आवंटित होते ही सोशल मीडिया पर मुरजी पटेल के फ़ोटो के साथ ऑटोरिक्शा की फ़ोटो वायरल होने लगी।
इसके साथ ही विरोधियों द्वारा मुरजी पटेल के चुनावी मैदान से पीछे हटने की अफवाहों पर विराम लग गया ।
सामाजिक संस्था ‘जीवन ज्योत प्रतिष्ठान’ के माध्यम से कई प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम करनेवाले मुरजी पटेल मुंबई के एक जानेमाने राजनेता हैं।निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी समर में मुरजी पटेल शिवसेना व कांग्रेस के उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर देते नज़र आ रहे हैं।
एक तरफ़ मौजूदा शिवसेना विधायक रमेश लटके के ख़िलाफ़ सत्ता विरोधी लहर का असर है। वहीं दूसरी तरफ अंदुरुनी गुटबाज़ी से कांग्रेस के उम्मीदवार जगदीश अमीन के होश उड़े हुए हैं। मुरजी पटेल के सामने मतदाताओं के बीच उनके चुनावी सिम्बल ऑटोरिक्शा को याद रखवाना बहुत ही बड़ी चुनौती है।
पूर्व नगरसेविका केसरबेन पटेल का कहना है कि मुरजी पटेल जनता की पसंद हैं। पिछले 13 वर्षों में सिर्फ समाजसेवा का ही कार्य किया हैं।आनेवाले समय में भी सिर्फ जनसेवा का कार्य ही होगा।अंधेरी की जनता ने दिल से मुरजी पटेल को अपना विधायक मान लिया है ।