12.6 C
New York
May 24, 2025
Nayikhabar-Sachhai Ke Saath
मुख्य पृष्ठ

मुरजी पटेल ने प्रचंड भीड़ के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया, कई पार्टियों के नेताओं का समर्थन मिला

गुरूवार के दिन अंधेरी (पूर्व) विधानसभा के पूर्व नगरसेवक मुरजी पटेल ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया। गुरूवार के सुबह ही ढोल नगाड़े के साथ लगभग १० हजार समर्थकों के साथ जीवन ज्योत प्रतिष्ठान के कार्यालय पर एकत्र हो गए थे। इसके साथ ही विभिन्न दलों के जाने-माने चहेरे व पदाधिकारी भी मुरजी पटेल के समर्थन में उपस्थिति दर्ज कराई।

अंधेरी में मुरजी पटेल के चुनाव में उतरते ही राजनीति गरमा गयी है। जहाँ मौजूदा विधायक रमेश लटके के समर्थक भी खुले तौर पर मुरजी पटेल के साथ चुनावी समर में हुंकार भर रहे हैं। एक तरफ शिवसेना प्रत्याशी रमेश लटके भाजपा- सेना महायुति के वोट बैंक के दम पर जीत के प्रति आश्वत हैं, वहीं दूसरी तरफ मुरजी पटेल अपने सामाजिक कार्यों के आधार पर जीत हासिल करना चाहते हैं।

नामांकन कार्यालय के बाहर भीड़ में खड़े युवा रोहित बनसोडे का कहना है कि मुझे पिछले 5 वर्षों में मौजूदा विधायक के द्वारा किये गए एक भी काम की जानकारी नहीं है। वहीं दूसरी तरफ मुरजी पटेल नगरसेवक रहते बस्तियों में पानी – सफाई – सुरक्षा के बेहतरीन व्यवस्था करके दिखा चुके हैं। उनके संरक्षण में 20 हजार महिलाओं का महिला बचत गट सुचारु रूप से चल रहा है। हजारों छात्रों के पढ़ाई फीस उन्होंने अपने तनख्वाह से भर दी है। युवाओं के प्रतिभाओं को मंच देने के लिए अंधेरी महोत्सव जैसे बड़े बड़े कार्यक्रम आयोजित किये हैं। इसलिए जनता मुरजी पटेल के साथ खड़ी नज़र आ रही है।

मुरजी पटेल का दावा है कि अंधेरी की जनता के समर्थन से जीत जरूर हासिल करेगें। आज जनता समझदार हो चुकी है।उन्हें सिर्फ बातों से बरगलाया नहीं जा सकता है। राजनीति में अब सिर्फ काम करनेवालों का ही अस्तित्व बचेगा।

Related posts

शहीद दिवस 2019 : मुंबई में सार्वजनिक भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पूर्व नगरसेवक कमलेश राय ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी, शिवसेना में किया प्रवेश

समाजवादी पार्टी का उत्तर भारतीय सम्मेलन 10 दिसम्बर को मुलुंड में

मुंबई युवा कांग्रेस के उत्तर पश्चिम जिले के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर सुफ़ियान हैदर की नियुक्ति

अंधेरी के कामगार हॉस्पिटल के कर्मचारियों के समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने एक दिवसीय उपोषण किया

सूर्यकांत मिश्रा को टिकट न मिलने पर स्थानीय कार्यकर्ता नाराज

Leave a Comment