२५ दिसंबर को जोगेश्वरी – पूर्व के श्याम नगर में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित स्वप्नपूर्ति हॉस्पिटल का शुभारम्भ हुआ। इसके उद्घाटनकर्ता के रूप शिवेसना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्य रूप से उपस्थित थे।श्री ठाकरे ने अस्पताल के साथ साथ एक मेडिकल स्टोर और पैथोलॉजी सेंटर का भी उद्घाटन किया। उन्होंने स्वयं हॉस्पिटल में उपलब्ध सारी सुविधाओं की भी जानकारी डॉक्टर्स से ली। इस दौरान श्री ठाकरे ने एक छोटे से बच्चे से फीता कटवाकरअपने सरल स्वभाव से सब का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम में कई बड़े चेहरे भी उपस्थित थे।
इस उद्धघाटन कार्यक्रम में शिवसेना पार्टी के और स्वास्थ्य जगत के कई बड़े चेहरे उपस्थित थे। जिसमें मुख्य रूप से शिवसेना सचिव मिलिंद नार्वेकर, युवा सेना सरचिटणीस अमोल कीर्तिकर, विभागसंघटक विश्वनाथ सावंत, नगरसेवक बाला नर, नगरसेवक प्रवीण शिंदे,नगरसेविका रेखाताई रामवंशी, जोगेश्वरी विधानसभा संघटक रचना सावंत, पूर्व नगरसेविका मंजिरी परब, पूर्व नगरसेवक जीतेन्द्र वळवी, शाखाप्रमुख मंदार मोरे, जयवंत लाड, उदय हेगिष्टे इत्यादि के साथ साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे । मुंबई के कुछ वरिष्ठ डॉक्टर्स को सम्मानित भी किया गया ।श्री वायकर ने शिवसेना पक्ष प्रमुख पार्टी का प्रतीक बन चुके ‘बाघ’ की एक सुंदर प्रतिमा भेंट की।कार्यक्रम में मंच संचालक की भूमिका अनिल म्हसकर ने निभाई ।
इस अस्पताल की विशेष सुविधाएँ
स्वप्नपूर्ति अस्पताल के अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्ज प्रसूति विभाग में सुरक्षित डिलीवरी आधुनिक लेबर रूम हैं। इसके अलावा प्रसूतिव स्त्री रोग से जुड़ी विभिन्न प्रकार की समस्याओं के लिए विशेष चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे।
यह वास्तव में एक मल्टीस्पेशियलटी हास्पिटल हैं, जहाँ एक ही छत के नीचे मरीज को सब तरह की सुविधायें प्राप्त है। न्यूरोलाॅजी एवं न्यरोसर्जरी यूनिट, आर्थोस्कोपी यूनिट, कार्डियोलाॅजी यूनिट, गायनेकोलोजी, बाल रोग के विभाग , ईएनटी क्लीनिक आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं।
साथ ही में पैथोलाॅजी, एक्स-रे व सोनोग्राफी,प्लास्टिक व काॅस्मेटिक सर्जरी यूनिट, प्रसूति जनरल लैप्रोस्कोपी व यूरो सर्जरी, बाल रोग विभाग, गैस्ट्रोइन्टेरोलोजी एवं लिवर क्लीनिक की सुविधायें भी उपलब्ध है । इसके अलावा भी कई साधारण व जटिल रोगों की विभाग इस अस्पताल में मौजूद हैं।
इस हॉस्पिटल के संचालक डॉ राहुल महाले और एडवोकेट प्राजक्ता महाले हैं, जो दिग्गज शिवसेना नेता और राज्यमंत्री रविंद्र वायकर के जमाता व पुत्री हैं।