11.6 C
New York
May 24, 2025
Nayikhabar-Sachhai Ke Saath
मुख्य पृष्ठ

कुम्भ मेले में जायसवाल समाज के तीर्थयात्रियों के लिए निःशुल्क आवास व्यवस्था

15 जनवरी से 4 मार्च, 2019 तक प्रयागराज में संगम तट पर आयोजित पवित्र कुम्भ मेले में करोड़ों तीर्थयात्री और पर्यटक पहुँच रहे हैं।कुंभ मेला हिन्दू तीर्थयात्राओं में सर्वाधिक पावन तीर्थयात्रा है। प्रयागराज कुंभ में अनेक कर्मकाण्ड सम्मिलित हैं और स्नान कर्म कुंभ के कर्मकाण्डों में से सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। इस शुभ बेला पर स्नान के साथ साथ दान-धर्म और सेवा -सत्कार का अपना एक अलग विशेष महत्त्व है।

 इस दौरान कई सामाजिक संस्थाएं और धार्मिक संगठन साधु – संतों  श्रद्धालुओं के लिए सेवा कार्य कर आध्यात्मिक पुण्य लाभ रहे हैं। प्रयागराज ( इलाहाबाद )में जायसवाल समाज के लोगों की अच्छी खासी आबादी है। ऐसे में कुम्भ मेले जैसे विश्व के सबसे बड़े धार्मिक अनुष्ठान में कलचुरि समाज के लोगों का सहयोग होना लाजमी है।

इस पावन बेला पर जायसवाल समाज के लोगों द्वारा उनके समाज के लोगों के लिए ३ दिन की निःशुल्क ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही तीर्थयात्रियों के लिए नाश्ते के भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं। अब तक इन सभी के द्वारा लगभग 300 स्वजातीय श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की जा चुकी है।इस सेवा से देश के कोने कोने से संगम स्थली में सुगमता से कुंभ मेले की यात्रा पूर्ण कर रहे हैं। शहर में जायसवाल समाज के लोगों को मार्गदर्शन के लिए प्रयागराज स्टेशन पर एक विशेष सहायता केंद्र की व्यवस्था की गई है। जहाँ 24 घंटे कलचुरि समाज के स्वयंसेवक आंगतुकों को आवश्यक मार्गदर्शन दे रहे हैं।

इस सेवा मंडली के संयोजक व भारतीय कलचुरि जायसवाल समवर्गीय महासभा के आजीवन सदस्य कमलेन्द्र जायसवाल उनके साथियों के साथ दिन रात सेवा कार्य में लगे हुए हैं। समाजसेवक कमलेन्द्र ने बताया कि महीने भर पहले से हमने इस विशेष प्रयोजन की तैयारी प्रारम्भ कर ली थी। हमें ख़ुशी इस बात की है कि मुंबई से लेकर नागालैंड तक फैले जायसवाल समाज के लोग त्रिवेणी संगम में गंगा स्नान के लिए आ रहे हैं। हम सभी को इनकी सेवा करने का अवसर प्राप्त हो रहा है।

जायसवाल समाज की राष्ट्रीय संस्था भारतीय कलचुरि जायसवाल समवर्गीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालचंद गुप्ता ने कहा कि, ” जायसवाल समाज के लोग स्वाभाविक तौर पर सेवा भावना से ओतप्रोत रहते हैं। खास तौर पर धार्मिक अवसर पर जनसेवा करने में हमारे समाज के लोग सदैव तत्पर रहते हैं। आज जहाँ लोगो तीन से चार गुना पैसे अदा कर प्रयागराज के होटलों में ठहर रहे हैं। वहां जायसवाल समाज के लोगों द्वारा निःशुल्क सेवा उपलब्ध कराना बहुत ही गौरव की बात है।  प्रयागराज में किये जा रहे हैं इस महान सेवा कार्य में योगदान करने वाले प्रत्येक स्वजातीय सदस्य के प्रति पूरे देश के कलचुरि परिवार की ओर से आभार व शुभ कामना व्यक्त करता हूँ।”

उत्तर प्रदेश सरकार ने कुंभ मेले की जानकारी के लिए एक विशेष वेबसाइट www.kumbh.gov.in भी संचालित कर रखा हैं।  जायसवाल समाज के लोग प्रयागराज में ठहरने की व्यवस्था के लिए 9415214986 / 9415636296 / 8299704788 / 7379988882  इत्यादि नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

Related posts

भारतीय कलचुरि जायसवाल समवर्गीय महासभा की कार्यकारिणी समिति की बैठक कन्याकुमारी में

बीजेपी हनुमान जी का भी सम्मान नहीं करती है – तेजस्वी यादव

अंधेरी के कामगार हॉस्पिटल के कर्मचारियों के समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने एक दिवसीय उपोषण किया

मुंबई के सांताक्रूज़ का बांध रोड बाल गोपाल की पालकी यात्रा से कृष्णमय हुआ

मुंबई कांग्रेस के उत्तर भारतीय सेल के अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकारआनंद राज्यवर्धन की नियुक्ति

पालघर जिले में आप ले सकते हैं दुनिया का सबसे सस्ता फ्लैट ! जानिए कैसे ?

Leave a Comment