-1.1 C
New York
December 2, 2024
Nayikhabar-Sachhai Ke Saath
मुख्य पृष्ठ

अंधेरी के कामगार हॉस्पिटल के कर्मचारियों के समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने एक दिवसीय उपोषण किया

मुंबई के अन्धेरी में स्थित ई एस आय सी ( कामगार ) हॉस्पिटल में कुछ दिन पहले ही भयंकर आग लग गई थी । इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गयी और लगभग 150 लोग घायल भी हो गए थे । अभी इस मामले की जाँच अभी चल रही है । फिलहाल के लिए अस्पताल को अनिश्चितकाल के लिये बंद कर दिया गया है । इससे अस्पताल में कांट्रैक्ट पर काम करनेवाले कर्मचारियों को घर बैठने का फरमान जारी कर दिया गया है। अस्पताल प्रशासन का यह निर्णय कर्मचारियों के लिये किसी बड़े झटके से कम नहीं है । इस फैसले से लगभग 125 परिवार मुसीबत में पड़ सकते हैं ।

इसी निर्णय के विरोध में कांट्रेक्ट पद्धति से नियुक्त कर्मचारियों ने एक दिवसीय उपोषण हॉस्पिटल के गेट के समक्ष बैठकर किया । इस एक दिवसीय उपोषण आन्दोलन में मुंबई कांग्रेस के पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए ।

मुंबई कांग्रेस के सचिव क्लाईव डायस ने कहा कि “यह बहुत ही अन्यायपूर्ण निर्णय है । अचानक 125 लोगों को बिना किसी नोटिस या गलती के काम से हटाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है । अस्थायी कर्मचारियों का ठेकेदार दिल्ली से है। जिसका कोई अता पता नहीं चल रहा है । कई महिनों से ठेकेदार ने अस्पताल के कई टेक्नीशियन और अन्य विभाग में काम करनेवालों लोगों के सैलरी भी नहीं दी है । उनके बोनस और एरियर्स को भी गबन कर दिया है । यह एक प्रकार का अन्यायपूर्ण घोटाला ही है । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेश शेट्टी जी इन सभी के हक के लिए पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं । हम किसी प्रकार की नाइंसाफ़ी नहीं होने देंगे ।”

इस एक दिवसीय उपोषण में नगरसेविका सुषमा कमलेश राय, महिला तालुकाध्यक्षा फरजाना शेख, राजकुमार यादव, मायनोरिटी तालुकाध्यक्ष शकील खान, ब्लाक अध्यक्ष संजीव सिंह व मनीष मिश्रा, गायत्री गुप्ता,ज्योति बिर्जे, हीना खान, सचिन पांडे, सुरेश शेट्टी, जयेश पटेल, डेविड परेरा के साथ साथ अन्य कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद थे ।

Related posts

25 नवंबर को श्री कृष्ण पालकी का आयोजन सांताक्रूज में

सोशल मीडिया के अखाड़े में मुरजी पटेल और रमेश लटके में कौन हैं भारी

मुंबई में श्री कृष्ण पालकी यात्रा संपन्न

भारतीय कलचुरि जायसवाल समवर्गीय महासभा की कार्यकारिणी समिति की बैठक कन्याकुमारी में

‘कांग्रेस मुक्त भारत’ का सपना देखनेवाले भाजपाई मुँह छुपा रहे हैं – संजय निरुपम

शहीद दिवस 2019 : मुंबई में सार्वजनिक भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Leave a Comment